चुनाव जीतने के बाद समर्थन देने वालों को दिया जाएगी उनका बनता मान सम्मान – नीटू
कांग्रेस के सीनियर नेता व तीन बार इलाके के पार्षद रहे व कांग्रेस के वार्ड नंबर 52 से प्रत्याशी गुरदीप सिंह नीटू को आए दिन उनके इलाके के विभिन्न समाज के पदाधिकारी समर्थन दिए जा रहे हैं, आज भी उस वक्त गुरदीप सिंह नीटू को भारी समर्थन मिला जब इलाके के सांसी व बावरिया समाज के लोगों ने नीटू को समर्थन देने का एलान कर दिया जिससे साफ हो गया है कि अब नीटू की जीत तो निश्चित है व एलान होना ही बाकी है।
कांग्रेस के प्रत्याशी गुरदीप सिंह नीटू ने आज अमर पुरा में विशेष बैठक की। इस दौरान इलाके के बावरिया व सांसी समाज के पदाधिकारियों ने नीटू को समर्थन देने का एलान कर दिया। इस दौरान गुरदीप सिंह नीटू ने समूह समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी समाज ने उनके लिए किया है वे उसकी भरपाई कभी नहीं कर सकते। गुरदीप सिंह नीटू ने कहा कि समय आने पर चुनावों के बाद वे सांसी व बावरिया समाज के लोगों को उनका बनता मान सम्मान जरूर दिलवाएंगे। इस अवसर पर जसबीर जौनी, बाबा गोपाल, राम क्रिशन, सतनाम सिंह, दशयंत नारंग, अजीत सिंह कपूर, महिंदर देवी, मीरो देवी, गाबा जी, बिल्लू, लक्षमण जोधिया, क्रिशन चंद,अर्जुन, पिंदी,ख्भोली, राम चौहान, शांती, अजय, लाजपत राय, गुलशन कुमार लहौरिया, पूना भाटिया, वीरू, रमेश, रेखा,विजय, गिज्जू व अन्य उपस्थित थे।
कांग्रेस के सीनियर नेता व तीन बार इलाके के पार्षद रहे व कांग्रेस के वार्ड नंबर 52 से प्रत्याशी गुरदीप सिंह नीटू को आए दिन उनके इलाके के विभिन्न समाज के पदाधिकारी समर्थन दिए जा रहे हैं, आज भी उस वक्त गुरदीप सिंह नीटू को भारी समर्थन मिला जब इलाके के सांसी व बावरिया समाज के लोगों ने नीटू को समर्थन देने का एलान कर दिया जिससे साफ हो गया है कि अब नीटू की जीत तो निश्चित है व एलान होना ही बाकी है।
कांग्रेस के प्रत्याशी गुरदीप सिंह नीटू ने आज अमर पुरा में विशेष बैठक की। इस दौरान इलाके के बावरिया व सांसी समाज के पदाधिकारियों ने नीटू को समर्थन देने का एलान कर दिया। इस दौरान गुरदीप सिंह नीटू ने समूह समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी समाज ने उनके लिए किया है वे उसकी भरपाई कभी नहीं कर सकते। गुरदीप सिंह नीटू ने कहा कि समय आने पर चुनावों के बाद वे सांसी व बावरिया समाज के लोगों को उनका बनता मान सम्मान जरूर दिलवाएंगे। इस अवसर पर जसबीर जौनी, बाबा गोपाल, राम क्रिशन, सतनाम सिंह, दशयंत नारंग, अजीत सिंह कपूर, महिंदर देवी, मीरो देवी, गाबा जी, बिल्लू, लक्षमण जोधिया, क्रिशन चंद,अर्जुन, पिंदी,ख्भोली, राम चौहान, शांती, अजय, लाजपत राय, गुलशन कुमार लहौरिया, पूना भाटिया, वीरू, रमेश, रेखा,विजय, गिज्जू व अन्य उपस्थित थे।